एआइएसएफ कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज के परिसर में एआइएसएफ के बैनर तले छात्रों ने कॉलेज के द्वारा नामांकन के दौरान अवैध वसूली के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन सोमवार को किया

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 11:19 PM

मोहनपुर : स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज के परिसर में एआइएसएफ के बैनर तले छात्रों ने कॉलेज के द्वारा नामांकन के दौरान अवैध वसूली के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन सोमवार को किया. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार ने की. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन समस्तीपुर जिला प्रभारी दीपक कुमार धीरज ने कहा कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा नामांकन के नाम पर अवैध वसूली की गयी है. एलएनएमयू संयोजक अविनाश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं जो विवि एवं इस क्षेत्र के कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए चलाई जा रही है उसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. जब तक कॉलेज प्रशासन छात्रों से लिए गये पैसे को वापस नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. धरना को छात्र नेता सोनू कुमार, निक्की कुमारी, सलोनी कुमारी ने भी संबोधित किया. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए प्रधानाचार्य ने बातचीत की पहल करते हुए निःशुल्क नामांकन से संबंधित पत्र जारी किया. जिसके बाद कॉलेज में पुनः नमांकन की प्रक्रिया बहाल हो सकी. इस मौके पर मनीषा कुमारी, अंजली कुमारी, गीता कुमारी, मौसम कुमारी, मधु कुमारी, रिंकी कुमारी, चंचला कुमारी, नीतीश कुमार, निरंजन कुमार, हरे कृष्ण कुमार, धनंजय कुमार, राहुल कुमार, छात्रधारी कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version