10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ह्यूमेन मेटापेन्यूमो वायरस को लेकर अलर्ट

ह्यूमेन मेटापेन्यूमो वायरस(एचएमभीपी) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने जिलाधिकारी को गाइडलाइन्स भेजा है.

– स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने जिलाधिकारी को भेजा गाइडलाइन्स

समस्तीपुर : ह्यूमेन मेटापेन्यूमो वायरस(एचएमभीपी) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने जिलाधिकारी को गाइडलाइन्स भेजा है. कहा गया है कि ह्यूमेन मेटापेन्यूमो वायरस एक सामान्य रिस्पायटरी वायरस है. इसका लक्षण कोविड-19 के सामान है. विगत दिनों चीन के कुछ प्रदेशों में रिस्पायटरी सिस्टम वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखा जा रहा है. चीन के द्वारा इसे सिजनल इंफ्ल्यूंजा माना जा रहा है. वर्ष 2024 में मलेशिया में 327 एमपीवी के केस प्रतिवेदित हुये हैं. अपने देश में भी दिसंबर 2024 में एसआआरआई के 714 केस प्रतिवेदित हुये, जिसमें नौ मामले लैब टेस्ट में ह्यूमेन मेटापेन्यूमो वायरस पॉजिटिव पाये गये. बताया गया है कि ह्यूमेन मेटापेन्यूमो वायरस सबसे पहले नीदरलैंड में वर्ष 2001 में पाया गया था. इसके लक्षणों में कफ, फीवर, नाक जाम होना, सोर थ्रोट, शर्टनेस ऑफ ब्रेथ इस, ब्रोंकाइटिस तथा पेन्यूमोवनिया शामिल है. ह्यूमेन मेटापेन्यूमो वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने व छींकने से फैलता है. इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति को छूने से होता है. वहीं संक्रमित वस्तुओं के मुंह या नाक के संपर्क में आने पर फैलता है.इसकी मियाद तीन से छह दिन का होता है.

कुछ जरूरी सुझाव

ह्यूमेन मेटापेन्यूमो वायरस से बचने के लिये कुछ जरूरी सुझाव स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किये गये हैं. हाथों को साबुन से धोना व पानी से लगातार धोते रहना चाहिये. गंदें हाथों से आंख, नाक या मुंह को नहीं छूना चाहिये. संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाये रखना चाहिये. खांसते और छींकते वक्त मुंह को रूमाल से ढकना चाहिये. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये वस्तुओं को लगातार साफ करना चाहिये. संक्रमित व्यक्ति को संक्रमण की अवधि में खुद को घर में आइसोलेट करना चाहिये. छोटे बच्चे, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति तथा कमजोर रोग प्रतिरोधी वाले व्यक्ति के लिये विशेष ऐहतियात बरतने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें