Loading election data...

परिवार के सभी सदस्यों को एक पेड़ लगाना चाहिए: संतोष कुमार

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के चंदौली बनकुरवा चौक के समीप श्रीरामचंद्र सेवा ट्रस्ट की ओर से पौधा वितरण सह वृक्षारोपण का आयोजन रविवार को किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:32 PM

पूसा : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के चंदौली बनकुरवा चौक के समीप श्रीरामचंद्र सेवा ट्रस्ट की ओर से पौधा वितरण सह वृक्षारोपण का आयोजन रविवार को किया गया. मुख्य अतिथि न्यायाधीश संतोष कुमार ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन व मानव जीवन के लिए वृक्षारोपण जरूरी है. उन्होंने लोगों से कहा कि परिवार के सभी सदस्यों को एक पेड़ लगाना चाहिए. इससे हमारा समाज स्वस्थ रहेगा. अध्यक्षता ट्रस्ट के संयोजक डॉ मनोज कुमार सिंह ने की. मौके पर रामचंद्र सिंह ने लोगों बीच पौधा का वितरण किया. संचालन समाजसेवी राकेश कुमार कुशवाहा ने किया. मौके पर पूर्व मुखिया बिंदेश्वर राय, पूर्व जिपा संजय सिंह, जदयू के कौशल सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रवक्ता रामानंद सिंह, मांजन राम सिंह, रामदयालु सिंह, सुरेंद्र सिंह, देवकांत सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, ऋषिकेश पटेल, मुकेश पटेल, विजय कुमार सिंह, मुरारी कुमार, विनय कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version