रिपोर्ट नहीं करने वाले छात्र की आवंटित सीट होगी निरस्त

देश की आइआइटी, एनआइटी समेत 121 संस्थानों की 59917 सीटों के लिए जोसा काउंसिलिंग के चौथे राउंड के सीट आवंटन बुधवार को किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 11:34 PM

समस्तीपुर. देश की आइआइटी, एनआइटी समेत 121 संस्थानों की 59917 सीटों के लिए जोसा काउंसिलिंग के चौथे राउंड के सीट आवंटन बुधवार को किया गया. वैसे छात्र छात्राएं, जिन्हें प्रथम बार चौथे राउंड में कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है. उन्हें 15 जुलाई तक आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोटिंग करनी होगी. अगर वे रिपोर्ट नहीं करते हैं तो उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी. इस वर्ष काउंसिलिंग प्रक्रिया पांच राउंड में ही होगी. साइंटिफिक फिजिक्स के निदेशक नीरज भारद्वाज ने बताया कि जोसा की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार जिन छात्रों को जोसा काउंसिलिंग के अंतिम राउंड में एनआईटी, ट्रिपलआइटी एवं जीएफटीआइ की सीट का आवंटन होगा. अगर ये छात्र एनआईटी सिस्टम से आवंटित अपने कॉलेज से संतुष्ट हैं, उन्हें आंशिक प्रवेश फीस जमा करानी होगी. छात्र आंशिक प्रवेश फीस जमा नहीं करवाता है तो उनकी आवंटित सीट कैंसिल कर दी जाएगी भले ही छात्र ने पहले सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करवा दी हो. छात्रों को आंशिक प्रवेश फीस 24 से 26 जुलाई के मध्य जमा करवानी होगी. यह आंशिक प्रवेश फीस एससी, एसटी कैटेगरी वाले स्टूडेंट्स के लिए 20 हजार एवं जनरल ,ओबीसी, इडब्लूएस के लिए 40 हजार रखी गई है. छात्रों की ओर से काउंसिलिंग के दौरान जमा करवाई गई सीट एक्सेप्टेंस फीस एवं आंशिक प्रवेश फीस उनके प्रवेश के दौरान शेष कॉलेज की फीस में समायोजित कर ली जाएगी. वे विद्यार्थी जो अपने एनआईटी सिस्टम से आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं हैं और खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी काउंसिलिंग में भाग लेना चाहते हैं, वे अपनी आंशिक प्रवेश फीस जमा कर अपनी आवंटित सीट सुरक्षित कर भी सीएसएबी काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं. यह सीएसएबी काउंसिलिंग प्रक्रिया 30 जुलाई से प्रारंभ होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version