रामचन्द्र शुक्ल साहित्य सम्मान से सम्मानित हुए आलोक

प्रखंड क्षेत्र के धरनीपट्टी गांव निवासी सह युवा समालोचक अश्विनी कुमार आलोक को रविवार की देर शाम रामचन्द्र शुक्ल साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 11:07 PM

मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र के धरनीपट्टी गांव निवासी सह युवा समालोचक अश्विनी कुमार आलोक को रविवार की देर शाम रामचन्द्र शुक्ल साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया. वह प्रसिद्ध उद्घोषक सह कवि बैद्यनाथ पंडित प्रभाकर के पुत्र हैं. साहित्य चेतना समाज, गाजीपुर की ओर से आयोजित एक विशेष साहित्यिक कार्यक्रम में यह सम्मान दिया गया. कार्यक्रम का संयोजन लेखक-कवि आनंद अमित ने किया. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के गृह अरिसर में अवस्थित आचार्य रामचन्द्र शुक्ल शिक्षण संस्थान, रमैपट्टी, मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) में कार्यक्रम आयोजित की गयी थी. अध्यक्षता वरिष्ठ लेखक और साहित्य इतिहासकार डा. अनुत प्रताप सिंह ने की. संचालन अरविंद अवस्थी न किया. इस अवसर पर केदारनाथ सविता, अमरनाथ तिवारी, डा. रामदुलार सिंह पराया, रमाशंकर शुक्ल, राकेशचन्द्र शुक्ल ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. लेखक सह पत्रकार भोलानाथ कुशवाहा की बाल-साहित्य ’बंदर आया बंदर आया’ का विमोचन भी मुख्य अतिथि अश्वनी कुमार आलोक ने मंचस्थ अतिथि साहित्यकारों के साथ किया. इनकी साहित्य की विभिन्न विधाओं में उनकी करीब तीन दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version