Gandhi Jayanti in Samastipur: रेल परिसर को सदा रखें साफ-सुथरा : डीआरएम
Always keep the railway premises clean
Gandhi Jayanti in Samastipur: समस्तीपुर : रेलवे मंडल में बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाया गया. शुरुआत स्थानीय जंक्शन से डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ झाड़ू लगाकर की. डीआरएम ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को जागरूक करना है ताकि वह रेलवे परिसर में गंदगी ना फैलाएं. खुद वह साफ सफाई का ध्यान रखें. उन्होंने आम यात्रियों से आह्वान किया कि रेलवे उनकी खुद की संपत्ति है. इस अभियान के दौरान पूर्व मध्य रेलवे स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने भी भाग लिया. रेलवे अधिकारियों के साथ बच्चों ने रेलवे कॉलोनी के अलावा स्टेशन परिसर में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया. बच्चे यात्रियों को खुद और स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने का आह्वान कर रहे थे. स्थानीय जंक्शन की विशेष साफ-सफाई की गई. रेलवे ट्रैक प्लेटफार्म फुटओवर ब्रिज से लेकर रेलवे कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर एसएस विमल सिंह, डीसीआई दिलीप कुमार, इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा, सीएचआई आरएन झा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है