19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस चालक ने हमला करने की दर्ज कराई प्राथमिकी

एंबुलेंस ड्राइवर के साथ हुई मारपीट को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई

कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर चौक से सेट अहमदाबाद जाने वाली सड़क के किनारे हुई दुर्घटना में घायल युवक को एंबुलेंस से ले जाने के क्रम में मौत हो जाने के बाद एंबुलेंस ड्राइवर के साथ हुई मारपीट को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. मामले में मृतक के कई परिजनों के शामिल होने की बात कही गई है. मामले में आवेदक राघवेंद्र कुमार, करमचंद बाबूराम ने संयुक्त रूप से थाने में आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग की है. इन तीनों के साथ मारपीट के क्रम में गंभीर चोंटे आयी है. बता दें कि सोमवार को बाइक सवार युवक के गुजरने के क्रम में कार का टायर फट गया. जिसकी चपेट में आने के कारण गोपालपुर पंचायत के वार्ड 2 निवासी सुरेश सहनी का 20 वर्षीय रविंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिसे सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहां ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई. इसके बाद एंबुलेंस कर्मी शव को सदर अस्पताल ले जाना चाहते थे. लेकिन मृतक के परिजन इस बात से उग्र हो गये. जिसके बाद एंबुलेंस के तीनों कर्मियों की जबरदस्त पिटाई कर दी गयी. एंबुलेंस को घटनास्थल पर ले जाकर शव उतार कर सड़क जाम कर दिया. इसके बाद जख्मी कर्मियों का इलाज कराया गया. इलाज के बाद अपना बयान दर्ज कराते हुए कल्याणपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नीतिशचंद्र धारिया का बताना है कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें