समस्तीपुर. सदर अस्पताल से एक मरीज की दुर्घटना में घायल होने के बाद दरभंगा डीएमसीएच रेफर किया गया. रास्ते में मुक्तापुर गुमती के पास मरीज की मौत की सूचना मिलते ही एंबुलेंस कर्मियों ने एक कल्याणपुर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों ने उसे घर पहुंचाने के लिए कर्मियों से बात की. इसके बाद चालक और एमटी कर्मी के साथ जमकर मारपीट की गयी. किसी तरह घर में घुसकर जान बचायी. बाद में 112 को सूचना मिलने के बाद उसे सुरक्षित निकाला गया और सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. कर्मी में एमटी करमचंद बापुराम , सरवन कुमार चालक जख्मी में शामिल हैं. मृतक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का बताया जाता है. उसे सड़क पार करने के क्रम में एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी थी. जिसमें दरभंगा की ओर से लौट रहे कर सवार को जमकर पिटाई की. उसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि बाइक सवार धक्का मारने के बाद फरार हो गया था. मृतक गोपालपुरा गांव के रवींद्र सहनी उम्र 18 वर्ष है. इधर, एम्बुलेंस कर्मचारी संगठन के जिला सचिव रमन झा ने बताया एफआइआर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इससे पूर्व भी कर्मियों के साथ घटनाएं हुई थी. जिस पर अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. सदर अस्पताल के एंबुलेंस सेवा को फिलहाल ठप कर दिया गया है. अस्पताल प्रशासन से दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. करवाई नहीं होने पर पूरे जिले के एंबुलेंस 102 की सेवा ठप कर दिया जाएगा. इसको लेकर सदर अस्पताल में आने वाले मरीज और परिजनों के गंभीर स्थिति होने के बारे में दरभंगा व पटना जाने को लेकर रेफर चिंता बनी हुई है. फिलहाल, गंभीर रूप से बीमार मरीजों की स्थिति खराब होने के बाद रेफर होने के बाद उसे निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ रहा है. इस मामले में सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉक्टर गिरीश कुमार ने बताया पीड़ित एंबुलेंस चालक और एमटी कर्मियों से बात की जा रही है. मामले पर कार्रवाई को लेकर आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है