समस्तीपुर : रेल बजट के आवंटन को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की प्रेस वार्ता के आयोजन के संदर्भ में समस्तीपुर रेल मंडल में प्रेसवार्ता की गई. इस दौरान रेल मंत्री ने बिहार में रेलवे बजट के मद में राशि के आवंटन की जानकारी दी गयी. 160 किलोमीटर प्रति वर्ष के रफ्तार से रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है. पहले की अपेक्षा तेज गति से रेलवे का काम हो रहा है. वहीं मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि समस्तीपुर रेल मंडल के तहत अमृत भारत योजना, पुल व अन्य निर्माण योजनाओं को ससमय पूरा किया जायेगा. 22 स्टेशनों पर योजना के तहत काम किया जा रहा है. धनराशि का पर्याप्त आवंटन किया गया है. मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक झा, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय संजय कुमार, कमांडेंट एस जे जानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है