रोसड़ा थाने का एक दारोगा, जमादार व चौकीदार निलंबित

संदिग्ध मोटरसाइकिल एवं सवार लोगों को थाने से छोड़ना रोसड़ा पुलिस को महंगा पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 11:42 PM

रोसड़ा : संदिग्ध मोटरसाइकिल एवं सवार लोगों को थाने से छोड़ना रोसड़ा पुलिस को महंगा पड़ा. एसपी अशोक मिश्रा ने थाने के एक दरोगा, एक जमादार एवं एक चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही थानाध्यक्ष की भूमिका को भी संदिग्ध पाते हुए उनके विरुद्ध अग्रेत्तर जांच एवं आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. निलंबित किये गये दरोगा पुअनि रामपति प्रसाद, जमादार सअनि जैनेंद्र कुमार एवं चौकीदार कमलेश कुमार हैं. वहीं पुनि सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है. जानकारी देते हुए एसपी श्री मिश्रा ने बताया है कि रोसड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को छोड़ने एवं कार्रवाई न करने की सूचना प्राप्त हुई थी. तत्पश्चात समस्तीपुर पुलिस द्वारा इसे संज्ञान में लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने मामले की जांच की. बता दें कि एक माह पूर्व मुरादपुर गांव के श्लेश स्थान के निकट लोगों ने मोटरसाइकिल सवार को नशीला पदार्थ संभवतः गांजा के साथ पकड़ा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ मोटरसाइकिल एवं सवार तीन लोगों को थाने लायी थी. थाने पर मोटरसाइकिल के डिक्की से थैली में भरे नशीले पदार्थ भी निकाले गये थे. इस संबंध में मुरादपुर गांव के वार्ड नंबर 6 निवासी उमेश दास के पुत्र दीपक कुमार दास ने थाने को आवेदन दिया था. जिसमें कहा कि मोटरसाइकिल सवार लालपुर निवासी मोहित महतो, रामजपो महतो एवं सोनू कुमार ने उनके साथ गालीगलौज एवं मारपीट भी की थी. जिसे पुलिस ने छोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version