Anand Vihar Terminal Radhikapur new train will run via Samastipur: छह से साप्ताहिक रूप से चलेगी आनंद विहार टर्मिनल राधिकापुर नई ट्रेन

Anand Vihar Terminal Radhikapur new train will run weekly

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:17 PM

Anand Vihar Terminal Radhikapur new train will run via Samastipur समस्तीपुर : समस्तीपुर होते हुए राधिकापुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच नई ट्रेन की गई है. बुधवार को ट्रेन का उद्घाटन हो रहा है. वहीं यह ट्रेन नियमित रूप से छह अक्टूबर से आनंद विहार टर्मिनल से राधिकापुर के बीच हर रविवार को चलेगी. जबकि 8 अक्टूबर से राधिकापुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच रवाना होगी. इस ट्रेन का बेस किराया बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, वैशाली एक्सप्रेस के मुकाबले कम रखा गया है. जहां अन्य ट्रेनों में स्लीपर क्लास में 555 रुपए बेस किराया है. वहीं स्लीपर में ट्रेन का 510 रुपए रखा गया है. जबकि 3 ए सी के लिए कोच में अन्य ट्रेनों में 1455 रुपए बेस किराया है. जबकि इस ट्रेन में इस श्रेणी में 1370 रुपए बेस किराया रखा गया है. ट्रेन को एलएचबी रैक दिया गया है.जिसके कारण यात्रियों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है. बताते चलें कि कटिहार से राधिकापुर के बीच की दूरी करीब 3:45 घंटा की है. वही यह ट्रेन गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद होते हुए आनंद विहार टर्मिनल के रास्ते जाएगी. बुधवार से इस ट्रेन में बुकिंग की शुरुआत भी कर दी गई है.

Samastipur Junction: सितंबर में समस्तीपुर जंक्शन से 1.93 लाख यात्रियों ने किया सफर

समस्तीपुर : बीते सितंबर माह में समस्तीपुर रेलखंड के आंकड़े को देखें तो समस्तीपुर जंक्शन से अनारक्षित टिकट पर 1 लाख 93 हजार 760 यात्रियों ने सफर किया. आरक्षित टिकट पर 9971 यात्रियों ने सफर किया. इससे रेलवे को 2.54 करोड़ से अधिक का राजस्व आया है. आरक्षित टिकट से 55 लाख 40 हजार का राजस्व रेलवे को आया है. वहीं छोटे स्टेशनों पर भी यात्रियों की संख्या बेहतर रही है. स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरो ने भी आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज कराई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version