विभूतिपुर. प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली समस्तीपुर सहरसा रेलखंड के बीच रेलवे स्टेशन सिंघियाघाट में लगातार पैसेंजर मेमू ट्रेन को रोके रहने से नाराज दैनिक यात्रियों ने शुक्रवार को स्टेशन परिसर में जमकर हंगामा किया. बताया जाता है सहरसा समस्तीपुर ट्रेन 5291 आज सुबह 8:58 बजे सिंघियाघाट स्टेशन पर आयी. कुछ देर बाद इसे यहां से खुलना था. परंतु यह ट्रेन जब आधा घंटा बाद भी नहीं खुली, तो यात्री ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतरकर स्टेशन मास्टर के कक्ष के निकट हंगामा करने लगे. स्टेशन मास्टर द्वारा लाइन क्लियर नहीं होने की बात कह रहे थे. इसके बाद करीब एक घंटे बाद यह ट्रेन यहां से रवाना हुई. यहां के यात्रियों ने बताया कि शाम वाली डेमू ट्रेन की भी यही स्थिति रहती है. यह बिलंब आज पहली बार नहीं बल्कि इन दिनों लगातार विलंब किया जा रहा है. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में पूछे जाने पर स्टेशन मास्टर यशोधर कुमार ने बताया कि लाइन क्लियर नहीं मिलने के कारण ट्रेन रुकी रही, जब लाइन क्लियर मिला तो फिर ट्रेन को डिपार्चर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है