पेयजल के लिए आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

प्रखंड की चांदचौर मध्य पंचायत के वार्ड संख्या 10 रामनगर स्थित नलजल योजना का मोटर इसके ठेकेदार द्वारा खोलकर ले जाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 10:50 PM

उजियारपुर : प्रखंड की चांदचौर मध्य पंचायत के वार्ड संख्या 10 रामनगर स्थित नलजल योजना का मोटर इसके ठेकेदार द्वारा खोलकर ले जाया गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को पेयजल की समस्या को लेकर बसढ़िया-सरायरंजन पथ को जाम किया. सड़क जाम कर रहे लोगों द्वारा अविलंब गांव में पानी आपूर्ति बहाल करने की मांग की जा रही थी. लोगों ने बताया कि यहां नलजल योजना से दो वर्ष पहले ही बोरिंग द्वारा लोगों को पानी आपूर्ति की जा रही थी. परंतु निर्माण करने वाले ठेकेदार को राशि नहीं मिली थी. जिसके कारण शनिवार को वे नलजल का मोटर खोलकर ले गये. इसके बाद ग्रामीण पानी के लिए भटकने लगे. इस भीषण गर्मी के समय में दो दिनों से पानी के लिए भटक रहे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को वार्ड सदस्य हुलेस दास के घर के समीप सड़क पर एकत्रित होकर हंगामा करते हुए सड़क जामकर पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग करने लगे. बीडीओ डॉ. भृगुनाथ सिंह और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार की पहल पर बीपीआरओ ने पंचायत के मुखिया को ठेकेदार का बकाया राशि देने और मोटर लगाकर पानी चालू करवाने का निर्देश दिया. तब जाकर लोगों ने सड़क से जाम हटाया. लोगों ने करीब दो घंटे तक सड़क की यातायात व्यवस्था को बाधित रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version