21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराज लोगों ने मतदान बहिष्कार का लिया निर्णय

जिले के हसनपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बिथान प्रखंड की नरपा पंचायत अंतर्गत तेतराही गांव के शनिचरा घाट वार्ड एक, दो व तीन के कई लोगों ने गांव में पुल नहीं बनने के कारण सात मई को होने वाले मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है.

समस्तीपुर : जिले के हसनपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बिथान प्रखंड की नरपा पंचायत अंतर्गत तेतराही गांव के शनिचरा घाट वार्ड एक, दो व तीन के कई लोगों ने गांव में पुल नहीं बनने के कारण सात मई को होने वाले मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है. इस संबंध में लोगों ने बताया कि काफी दिनों से पुल ध्वस्त है. इसके कारण कई महीने पानी लगे होने से आवागमन में कठिनाई होती है. आये दिन इस पथ में दुर्घटना भी होती है. इस संबंध में शनिचरा के विष्णुबल्लभ विधु ने बताया कि जब तक उन लोगों की समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक वे लोग किसी भी मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे. इसको लेकर वरीय पदाधिकारी से लेकर विभागीय पदाधिकारी तक आवेदन देकर पुल निर्माण की मांग की गयी. लेकिन, अभी तक कोई निदान नहीं हो सका. जिससे ये लोग मायूस हैं. वर्षों से इस तरह की समस्या होने के कारण थोड़ी दूरी तय करने के लिए घुमावदार लंबी दूरी रास्ता तय करना पड़ता है. श्री साहू ने बताया कि उन लोगों को प्रखंड, अनुमंडल या जिला से संपर्क स्थापित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. बताया कि वर्ष 2007 में ही पुल टूटा था. इसके बाद से अभी तक उसका निर्माण कार्य नहीं हो सका है. जिससे वे लोग आहत हैं. बच्चा बाबू यादव ने बताया कि यहां पानी लगे होने से लोगों को इमरजेंसी होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए उन लोगों ने बताया कि पुल निर्माण होने के बाद ही यहां लोगों का विकास होगा. इसको लेकर तेतराही गांव के शनिचरा टोला के लोगों ने वार्ड संख्या एक, दो व तीन के लोगों ने मतदान प्रक्रिया से अलग रहने का निर्णय लिया है. मौके पर बच्चाबाबू यादव, रामबल्लभ साहू, विष्णुबल्लभ विधु, कृष्णबल्लभ साहू, रामाश्रय यादव, राज कुमार दास, मुनीलाल यादव, अनिल साह, रामबाबू यादव, स्किन्दर यादव, विपिन कुमार यादव, पंकज कुमार, पिंटू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सनोज यादव, रंजीत राउत, सविता देवी, जवाहर साहू, विमला देवी, अंजली देवी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें