14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराज ग्रामीणों ने प्रावि रामपुर में जड़ा ताला

कल्याणपुर : प्रखंड के रामपुर प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोल में सोमवार को ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए स्कूल में ताला जड़ दिया.

कल्याणपुर : प्रखंड के रामपुर प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोल में सोमवार को ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए स्कूल में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में बैग व पुस्तकों का वितरण अभी तक नहीं किया गया है. विद्यालय विकास मद की राशि को वापस किये जाने के साथ-साथ कई गंभीर आरोप लगाये हैं. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य रामसुहाग पासवान के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण विद्यालय पहुंच कर विद्यालय में ताला जड़ दिया. सोमवार को जब विद्यालय में पहुंच शिक्षक तो ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. सभी शिक्षकों को वापस जाने के लिए बोला गया. जब तक सभी व्यवस्था सामान्य नहीं हो का होती है तब तक विद्यालय में ताला लगे रहने की बात कही. इस बीच ग्रामीणों की ओर से पांच सदस्य टीम बनायी गयी है. शिक्षा विभाग व अन्य पदाधिकारी से वार्ता के लिए अधिकृत किया है. इस बाबत सूचना पर पहुंचे प्रखंड के बीआरपी दिनेश प्रसाद व प्रखंड परियोजना प्रबंधक आनंद अभिनंदन ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. ताकि विशेष क्लास की व्यवस्था कायम की जा सके. लेकिन कोशिशों के बावजूद निर्धारित समय 8 से 10 के बीच इसका निराकरण नहीं किया जा सका. बीइओ राज कुमार यादव का बताना है कि बीपीएम को मौके पर भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें