पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के सभागार में जारी पांच दिवसीय वैज्ञानिक विधि से डेयरी फार्मिंग विषय पर प्रशिक्षण संपन्न हो गया. अध्यक्षता करते हुए प्रसार शिक्षा निदेशक डा एमएस कुंडू ने कहा कि उच्च आर्थिक लाभ के लिए किसानों को पशुपालन अपनाने की जरूरत है. डॉ. प्रदीप कुमार राम ने किसानों को डेयरी फार्मिंग में विभिन्न नस्लों और प्रजनन के बारे में जानकारी प्रदान दी. सहायक प्रो. डॉ गंगाधर नंदाजी ने पशुयोन के आहार के लिए हारा चारा उत्पादन व नई किस्मों के हारा चारा की खेती और विविधीकरण के महत्व बताये. वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. आरके तिवारी ने अधिक दूध उत्पादन के लिए पशुओं के उपयुक्त पोषण के बारे में जानकारी दी. मौके पर डॉ. मनीष कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है