पशु तस्करी का खुलासा, तस्कर ने की फायरिंग, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के एनएच 28 के पगड़ा पुल के पास सामाजिक संगठन से जुड़े कुछ युवकों ने पशु तस्करी का खुलासा किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 10:55 PM

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के एनएच 28 के पगड़ा पुल के पास सामाजिक संगठन से जुड़े कुछ युवकों ने पशु तस्करी का खुलासा किया है. युवकों ने एक ट्रक पर तस्करी के लिए जा रहे 31 पशु को मुक्त कराया. इस दौरान पशु तस्कर के गिरोह के द्वारा युवकों पर फायरिंग करने की बात बताई गई. सोनू सिंह राजपूत और बीजेपी के रंजय राजू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि दो ट्रकों पर 80 से अधिक पशुओं को तस्कर ले जा रहे हैं. इसी सूचना की पुष्टि के लिए संगठन से जुड़े युवाओं की एक टीम के साथ एनएच 28 पगड़ा पुल के पास संबंधित ट्रक की खोज कर रहे थे. इसी दौरान सूचना के अनुसार दो ट्रक पर पशु तस्कर पशु को ले जा रहे थे. जब ट्रक रोकने का प्रयास किया, तो पशु तस्करों ने फायरिंग की. एक ट्रक को लेकर भाग निकले. लेकिन हम लोगों ने भी हिम्मत दिखाते हुए दूसरे ट्रक को घेर लिया. लेकिन, ट्रक चालक और तस्कर ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. वहीं पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए ट्रक पर तस्करी के ले जा रहे सभी पशु को सुरक्षित रखा गया है. सभी पशु को स्थानीय गौशाला में सुरक्षित रखा जायेगा. इस संबंध में पुलिस को आवेदन देते हुए सोनू सिंह राजपूत ने बताया कि सूचना मिली थी कि तीन ट्रक पर पशु तस्कर पशु लादकर बरौनी की ओर ले जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं को बुला कर एनएच 28 पर रात्रि तीन बजे ट्रक को ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो दो ट्रक वाला फायरिंग करते हुए भाग गया. एक ट्रक वाले को जब घेरा तो अंधेरे का फायदा उठा तस्कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि सोनू सिंह राजपूत के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version