19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम के कार्यों की हुई समीक्षा कर दिये गये कई निर्देश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एएनएम की मासिक बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साधना आनंद ने की. संचालन स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब ने किया.

मोहिउद्दीननगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एएनएम की मासिक बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साधना आनंद ने की. संचालन स्वास्थ्य प्रबंधक फजले रब ने किया. इसमें एएनएम द्वारा पिछले माह में किये गये कार्यों की समीक्षा की गई. जिसमें सात जुलाई से आयोजित किये जाने वाले जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े को लेकर हाउस टू हाउस जाकर योग्य दंपती को परिवार नियोजन के अस्थायी व स्थायी साधनों का इस्तेमाल करने व सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सास-बहू-बेटी सम्मेलन करने का निर्देश दिया गया. वहीं मानसून को देखते हुए आईडीसीएफ के तहत घर-घर जाकर जिंक व ओआरएस का वितरण करने की बात कही गई. सम्पूर्ण टीकाकरण के संदर्भ में जिन एचएससी के पोषक क्षेत्र में नब्बे प्रतिशत से आच्छादन कम है, उस पर प्राथमिकता से कार्य करने पर बल दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी एएनएम को हिदायत देते हुए कहा कि सभी क्षेत्र में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर उतारने का हरसंभव प्रयास करें ताकि आमजन को शत प्रतिशत लाभ प्राप्त हो सके. बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने कहा कि क्षेत्र से आमजन से मिल रही शिकायतों व निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया है कि कतिपय एएनएम ड्यूटी के दौरान लेटलतीफी होती है. इसे कर्तव्य में लापरवाही समझा जायेगा. इस दौरान कार्यशैली में हर हाल में बदलाव लाने की सख्त चेतावनी दी गई. इस मौके पर नूतन कुमारी, नेहा कुमारी, चांदनी कुमारी, सुनीति कुमारी, अर्चना कुमारी, महालक्ष्मी कुमारी, अरुणा कुमारी, अंशु कुमारी, माधुरी कुमारी, अनिता कुमारी, अंजनी कुमारी, मिथिलेश अर्चना, नीलू कुमारी, सीमा कुमारी, रेखा चौरसिया, यूनिसेफ के बीसीएम अजय कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें