बूथ की दूरी अधिक होने को लेकर वोटरों में नाराजगी

उजियारपुर : प्रखंड के चैता उत्तरी पंचायत के भिराइर मुसहरी टोला में लोगों ने बूथ की दूरी अधिक होने को लेकर नाराजगी प्रकट की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 11:08 PM

उजियारपुर : प्रखंड के चैता उत्तरी पंचायत के भिराइर मुसहरी टोला में लोगों ने बूथ की दूरी अधिक होने को लेकर नाराजगी प्रकट की है. इसको लेकर रविवार को खिलाफ प्रदर्शन करते हुए वोट बहिष्कार करने तक की घोषणा की. बताया जाता है कि भिराइर व सपहा टोले के मतदाताओं को वोट डालने के लिए करीब 4 से 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. मौके पर मौजूद मतदाताओं ने बताया कि इसी तरह की समस्या सिमरा टोले की भी है. इसको लेकर मतदाताओं ने लिखित शिकायत जिला से प्रखंड निर्वाचन अधिकारी से की है. बताते चलें कि वर्तमान में इन मतदाताओं को चैता प्राथमिक विद्यालय दायां भाग में बूथ संख्या 47 पर मतदान के लिए जाना पड़ता है. दूरी कम के लिए लोगों ने नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र में मतदान केंद्र बनाने की मांग की है. आक्रोश जताने वालों में मौके पर योगी सदा, डोमन सदा, संजय सदा, अनिता देवी, गौरी देवी, रिंकू देवी, रामसखी देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version