NEET Mock Test: Samastipur News:Education news:जिले के मध्य विद्यालय मुरियारो की छात्रा अन्नू शर्मा रही राज्यस्तर पर अव्वल,शत प्रतिशत अंक किया अर्जित
11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट आयोजित कराए जाने के बाद से छात्र छात्राएं रूची लेने लगे है
NEET Mock Test: Samastipur News:Education news: डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि नीट माॅक टेस्ट थ्री में 154 में से 111 विद्यालयों ने भाग लिया. इसमें 2021 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए. 1873 छात्र छात्राओं ने 0-35%, 136 ने 36-70% व 12 छात्रों ने 71-100% अंक अर्जित किए है. मॉक टेस्ट चयनित स्कूलों में चार पालियों में आयोजित किया जाता है. एक पाली 120 मिनट की होती है. कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है.
समस्तीपुर : 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट आयोजित कराए जाने के बाद से छात्र छात्राएं रूची लेने लगे है और बौद्धिक स्तर का प्रयोग करते हुए मेधा का परचम लहराते हुए जिला व अपने विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है. मध्य विद्यालय मुरियारो की छात्रा अन्नू शर्मा ने समयावधि से पूर्व सवाल का हल कर नीट माॅक टेस्ट थ्री में शत-प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य स्तर पर सफलता का डंका बजाया है. वही आईआईटी जेईई माॅक टेस्ट वन में आरएनएस उच्च विद्यालय सिंघिया घाट की छात्रा सुमन कुमारी व मध्य विद्यालय डुमरी के छात्र अविनाश कुमार ने भी शत प्रतिशत अंक अर्जित किया. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि नीट माॅक टेस्ट थ्री में 154 में से 111 विद्यालयों ने भाग लिया. इसमें 2021 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए. 1873 छात्र छात्राओं ने 0-35%, 136 ने 36-70% व 12 छात्रों ने 71-100% अंक अर्जित किए है. मॉक टेस्ट चयनित स्कूलों में चार पालियों में आयोजित किया जाता है. एक पाली 120 मिनट की होती है. कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है.NEET Mock Test: Samastipur News:Education news:मॉक टेस्ट का अभ्यास करने और अपने समय प्रबंधन कौशल पर काम करने की सलाह दी जाती है
शिक्षक सिद्धार्थ शंकर बताते है कि नीट मॉक टेस्ट हल करके, छात्र परीक्षा की संरचना के बारे में एक उचित विचार प्राप्त कर सकते हैं. विद्यार्थी इन मॉक टेस्ट का अभ्यास करने और अपने समय प्रबंधन कौशल पर काम करने की सलाह दी जाती है. नीट व जेईई मॉक टेस्ट का विश्लेषण करके, आपको पता चल जाएगा कि छात्र कहां गलत हो गए और इसलिए छात्र गलतियों से बचने के लिए आवश्यक उपाय कर सकते हैं. विद्यार्थी को खुद को विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के लिए उजागर करना चाहिए, ताकि परीक्षा को बहुत अच्छी तरह से संभाल सकें. परीक्षा के पेपर पैटर्न को समझने में सक्षम होंगे. विद्यार्थी कुछ समय प्रबंधन कौशल भी सीखेंगे जो नीट जैसी परीक्षा के लिए आवश्यक हैं. विद्यार्थी अपनी गति और उससे जुड़ी सटीकता पर भी काम कर सकते हैं.
NEET Mock Test: Samastipur News:Education news:अध्यायवार महत्व जानने के लिए, विद्यार्थी एक नीट मॉक टेस्ट देने की सलाह दी जाती है
एक बार जब विद्यार्थी नीट मॉक टेस्ट दे देते हैं, तो अपनी ताकत और कमजोरियों का अंदाजा लगा पाते है. विद्यार्थी को अपनी कमजोरियों पर काम करने और अपनी ताकत को निखारने की सलाह दी जाती है. अध्यायवार महत्व जानने के लिए, विद्यार्थी एक नीट मॉक टेस्ट देने की सलाह दी जाती है, विद्यार्थी समझ जाएंगे कि किस अध्याय को अतिरिक्त प्रयास की आवश्यकता है और कौन से कम महत्व के हैं. सबसे अहम है नीट मॉक टेस्ट आपको वास्तविक क्षेत्र, परीक्षा हॉल का एहसास दिलाएगा. विद्यार्थी को पता होना चाहिए कि परीक्षा से पहले जो घबराहट महसूस होती है, उससे कैसे निपटना है और मॉक टेस्ट ऐसा करने में मदद करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है