फुटपाथी फल दुकान में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, लाखों की क्षति

नगर थाना क्षेत्र के डीआरएम चौक काली मंदिर के समीप सड़क किनारे फुटपाथी फल दुकानों में बुधवार मध्य रात्री अचानक आग लग गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:23 PM

समस्तीपुर. नगर थाना क्षेत्र के डीआरएम चौक काली मंदिर के समीप सड़क किनारे फुटपाथी फल दुकानों में बुधवार मध्य रात्री अचानक आग लग गई. इसमें करीब आधा दर्जन से अधिक दुकान व सामान जलकर राख हो गए. करीब पांच लाख रुपये क्षति का अनुमान है. मध्य रात्री सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू मिला. इस संबंध में गुरुवार को पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को एक आवेदन देकर शिकायत की है. पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि वे सभी डीआरएम चौक पर सड़क किनारे ठेला लगाकर फल की दुकान संचालित करते हैं. हर दिन की तरह बुधवार रात करीब दस बजे दुकान बंद कर सभी दुकानदार अपने घर लौट गए. दूसरे दिन अहले सुबह स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मिली. असमाजिक तत्वों के द्वारा दुकान में आग लगाने की आशंका व्यक्त की है. करीब पांच लाख रुपये क्षति का अनुमान बताया है. सूचना पर स्थानीय वार्ड सदस्य कमलेश कुमार कमल ने पीड़ित दुकानदारों से मिलकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि दुकानदारों में स्थानीय मगरदही मोहल्ला के संयोग साह की पत्नी सुनीता देवी और पुत्र गोलू कुमार, सोनेलाल सहनी की पत्नी सीता देवी, पुत्र विक्की कुमार, रामचंद्र साह की पत्नी राजकुमारी देवी और पुत्र दिपक कुमार, सूरज साह, रामबाबू पासवान की पत्नी किरण देवी, सूर्यनारायण मुखिया की पत्नी निर्मला देवी, सुबोध साह के पुत्र दिना कुमार शामिल हैं. स्थानीय पुलिस प्रशासन से दुकानदारों के क्षति पूर्ति की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version