नशेड़ियों के जमावड़ा को रोकने को लेकर दिया आवेदन

नगर परिषद क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित राम जानकी मंदिर परिसर एवं बंद पड़े पुराने कुएं के चबूतरे पर प्रतिदिन नशेड़ी एवं गंजेरी के जमावड़े को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष महंत जयराम दास ने थाने को आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:19 PM

रोसड़ा : नगर परिषद क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित राम जानकी मंदिर परिसर एवं बंद पड़े पुराने कुएं के चबूतरे पर प्रतिदिन नशेड़ी एवं गंजेरी के जमावड़े को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष महंत जयराम दास ने थाने को आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि मंदिर परिसर एवं बंद पड़े कुएं के चबूतरे पर प्रतिदिन संध्या करीब चार बजे से रात्रि के करीब 11 बजे तक गंजेरी, नशेड़ी एवं स्मेकर्स समेत विभिन्न तरह के नशे का सेवन करने वाले लोगों का जमावड़ा रहता है. ये लोग 15 से 25 वर्ष उम्र के रहते हैं. इन लोगों का मोटरसाइकिल से आना-जाना लगा रहता है. कहा है कि मना करने पर भी वे लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आते हैं. मंदिर में एक पचासी वर्षीय महंत भी रहते हैं. जिनकी आंख की रोशनी काफी कम है. वे भी इन नशेड़ियों के आतंक से दहशत में रहते हैं. हमेशा अनहोनी घटना की आशंका बनी रहती है. महंत श्री दास ने कहा है कि उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए इन नशेड़ियों के जमावड़े को खत्म कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाये, ताकि लोगों में अमन चैन कायम हो सके. दूसरी ओर महंत श्री दास ने एसएच 88 से जल निकासी के लिए पुल-पुलिया आदि जगह को अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित मांग अनुमंडल पदाधिकारी से की है. कहा है कि रोसड़ा के पांचूपुर चौक से ढरहा पुल के सीमा तक एसएच 88 की जमीन का अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर रखा है. जिससे जल निकासी की समस्या उत्पन्न रहती है. उन्होंने जमीन पर जल जमाव रहने के कारण किसानों को खेती करने की समस्या से अवगत कराया है. कहा है कि मानसून आने से पूर्व इन जगहों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये. ताकि किसान अपना अपना खेती कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version