समस्तीपुर : जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास व राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास, यूआर कॉलेज, रोसड़ा में शैक्षिक सत्र 2024-25 के आवासन के लिये 13 जुलाई तक आवेदन लिए जायेंगे. जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में 55 रिक्तियां हैं. वहीं राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास, यूआर कॉलेज कैंपस, रोसड़ा में 57 रिक्तियां है. दोनों जगहों पर निर्धारित कोटि के छात्र ही आवेदन करेंगे. जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के लिये अतिपिछड़ा वर्ग के ही छात्र आवेदन करेंगे, वहीं राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास, यूआर कॉलेज, रोसड़ा में सिर्फ अति पिछड़ा व अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र ही आवेदन करेंगे.आवेदक को बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है.आवेदक को समस्तीपुर जिला स्थित किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नामांकित होना जरूरी है.अहर्त्ता प्राप्त आवेदकों में उच्च प्राप्तांक वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जायेगी. आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में हस्तलिखित या टंकित होना चाहिये. आवेदन पत्र के साथ आवेदक का दो पासपोर्ट साईज फोटो, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति होनी चाहिये. समस्तीपुर जिला के शिक्षण संस्थान में नामांकन का साक्ष्य, आधार कार्ड की छायाप्रति, विगत परीक्षा के अंक पत्र की छायाप्रति, बैंक पास बुक की छायाप्रति, जिसमें खाता संख्या एवं आईएफसी कोड होना चाहिये. ओवदन पत्र अध्ययनरत संस्थान के प्राचार्य द्वारा अनुशंसित होना अनिवार्य है. चरित्र प्रमाण पत्र की प्रति, ई-कल्याण पोर्टल फार्म, ई-कल्याण पोर्टल फार्म होना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है