23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे दिसंबर में महज दो दिन एक्यूआई पहुंचा ऑरेंज जोन में

पूरे दिसंबर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. कुहासा भी कम लगा. धूप भी निकलती रही. वहीं हवा की गुणवत्ता ठीक ठाक रही.

समस्तीपुर : पूरे दिसंबर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. कुहासा भी कम लगा. धूप भी निकलती रही. वहीं हवा की गुणवत्ता ठीक ठाक रही. पूरे दिसंबर में महज दो दिन एक्यूआई का स्तर ऑरेंज जोन में रहा. चार दिन एक्यूआई का स्तर ग्रीन रहा. शेष दिनों में एक्यूआई का स्तर ऐलो जोन में रहा. विदित हो कि गत वर्ष दिसंबर में हवा की गुणवत्ता खराब रही. जनवरी के अंत में एक्यूआई 300 पार होकर रेड में चला गया. 29 जनवरी को एक्यूआई 309, 30 जनवरी को एक्यूआई 342 तथा 31 जनवरी को एक्यूआई 339 रहा. वहीं दिसंबर में अबतक सिर्फ 8 दिसंबर को और 21 दिसंबर को हवा की गुणवत्ता ऑरेंज जोन में गयी है. 8 दिसंबर को एक्यूआई 265 रहा. वहीं 21 दिसंबर को एक्यूआई 212 रहा. वहीं 30 दिसंबर को हवा की गुणवत्ता बहुत बेहतर रही. एक्यूआई का स्तर 69 रिकार्ड किया गया. 17 दिसंबर को एक्यूआई का स्तर ग्रीन में रहा. एक्यूआई का स्तर 99 रहा. 28 दिसंबर को भी ग्रीन में रहा, एक्यूआई का स्तर 100 रहा. वहीं 29 दिसंबर को भी ग्रीन में रहा. हवा का एक्यूआई 83 रिकार्ड किया गया. दिसंबर में बांकी दिनों में एक्यूआई का स्तर ऐलो जोन में रहा.

क्या कहता है सूचकांक

एयर क्वालिटी इंडेक्स सूचकांक के जरिये वायु की गुणवत्ता का पता चलता है.एक्यूआई का स्तर शून्य से 50 के बीच होने पर वायु को शुद्ध माना जाता है. इस स्थिति में एक्यूआई ग्रीन जोन में माना जाता है. वहीं 51 से 100 सूचकांक के बीच रहने पर इसे संतोषजनक माना जाता है. इस स्थिति में एक्यूआई लाइट ग्रीन जोन में माना जाता है. 101 से 200 के बीच सूचकांक रहने पर वायु का स्तर मध्यम श्रेणी का माना जाता है. इस स्थिति में एक्यूआई एलो जोन में माना जाता है. वहीं 201 से 300 के बीच सूचकांक रहने पर वायु की गुणवत्ता खराब मानी जाती है.इस जोन में एक्यूआई ऑरेंज जोन में माना जाता है. सूचकांक 301 से 400 के बीच रहने पर वायु की गुणवत्ता बेहद खराब मानी जाती है. इन स्थिति में एक्यूआई रेड में माना जाता है. 401 से 500 के बीच सूचकांक रहने पर वायु की गुणवत्ता की स्थिति गंभीर माना है. इस स्थिति में एक्यूआई डीप रेड जोन में माना जाता है.

क्या रही तापमान की स्थिति

29 दिसंबर को अधिकतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक 12.6 रहा. 28 दिसंबर को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा. 27 दिसंबर को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस अधिक 26.7 रहा.26 दिसंबर को सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा.25 दिसंबर को सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा.24 दिसंबर को सामान्य 2.5 डिग्री अधिक 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा.23 दिसंबर को सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें