बिथान में कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

Artificial leg transplant camp organized in Bithan छापड़िया भवन में बुधवार को कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 12:20 AM

बिथान : स्थानीय बाजार स्थित छापड़िया भवन में बुधवार को कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर संपन्न हुआ. शुरुआत दीप प्रज्वलित कर पूर्व विधायक राज कुमार राय एवं मारवाड़ी एवं मंच के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से की. पूर्व विधायक श्री राय ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा क्षेत्र के लोगों को लिए कई कार्य करते रहते हैं. जिसे असहायक गरीबों की मदद मिलते हैं जो कि समाज के लिए एक बेहतर कार्य करते हैं. रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने मारबाड़ी युवा मंच के द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह का आयोजन करें. 80 दिव्यांगों को कृत्रिम पैर कैलीपर, हाथ प्रदान किया गया. मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंधी, शाखा अध्यक्ष सुजीत बाजोरिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय अमित खेमका, प्रांतीय संयोजक, चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया, थानाध्यक्ष राजू कुमार, शाखा सचिव गौतम सर्राफ, पंकज झुनझुनवाला, सुशील सर्राफ, सुजीत छापरिया, दिलीप टेवरीवाल, मनोज सर्राफ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version