Loading election data...

Sports News: Samastipur News: आर्यभट्ट सदन बना ओवरऑल चैंपियन

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पूसा में अंतर्संदनीय कबड्डी एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:22 PM

पूसा : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पूसा में अंतर्संदनीय कबड्डी एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ कला एवं खेल के व्याख्याता यशवंत कुमार शर्मा एवं कुमार आदित्य ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. छात्रों के लिए आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के पहले मैच में चन्द्रगुप्त सदन ने वाल्मीकि सदन को 25-21 से और दूसरे मैच में आर्यभट्ट सदन ने चाणक्य सदन को 20-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में आर्यभट्ट सदन ने चाणक्य सदन को 36-32 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया. वहीं दूसरी ओर कैरम प्रतियोगिता में कुल 16 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें प्रथम स्थान आर्यभट्ट सदन की ब्यूटी कुमारी, द्वितीय स्थान चाणक्य सदन की सोनाली प्रिया ने प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान आर्यभट्ट सदन की एकता कुमारी जैसवाल ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में संस्थान की प्राचार्य डॉ. आकांक्षा कुमारी ने कहा कि मस्तिष्क के सम्पूर्ण विकास के लिए शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद की गतिविधि आवश्यक है. खेल के माध्यम से हम टीम की भावना सीखते हैं, जिससे आज के जीवन को सरल एवं सुखद बनाया जा सकता है. मौके पर संस्थान के विद्वान व्याख्याता डॉक्टर विनय कुमार पंडित, मो. रिजवान अंसारी, अनिल पाठक, सुरेश कुमार, अमरनाथ कुमार, डॉ. अंकिता, संयोग कुमार प्रेमी, प्रशांत भास्कर एवं अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. आयोजनकर्ता स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता कुमार आदित्य ने किया, निर्णायक के रूप में एचपीपीइ के डाइट कॉर्डिनेटर चंदन तिवारी व एचपीपीइ स्कूल कॉम्प्लेक्स कॉर्डिनेटर रौशन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version