24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा ने दी मस्तिष्क ज्वर से बचाव की दी जानकारी

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को मस्तिष्क ज्वर से बचाव को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने मातृ बैठक कर जागरूकता अभियान चलाया.

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को मस्तिष्क ज्वर से बचाव को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने मातृ बैठक कर जागरूकता अभियान चलाया. इसमें क्लस्टर वाइज आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान बताया कि इस बीमारी का सबसे ज्यादा प्रकोप बच्चों पर पड़ता है. किंतु जरूरी सुरक्षा मानकों को व्यवहार में लाने से इसके प्रभावों से बचा जा सकता है. मस्तिष्क ज्वर के संदिग्ध मरीजों की पहचान होते ही बेहतर इलाज के लिए सीएचसी में भेजने की सलाह दी. साथ ही इस बीमारी के लक्षण के बारे में कहा कि तेज बुखार आना, लगातार बुखार रहना, शरीर में चमकी होना, दांत पर दांत बैठना,पूरे शरीर या किसी खास अंग में ऐंठन होना, बच्चों का सुस्त होना आदि मस्तिष्क ज्वर के लक्षण हैं. इस दौरान बीमारी से प्रारंभिक बचाव को लेकर तौर- तरीके बताये गये. बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में इसके लिए पैरासिटामोल व ओआरएस दवा उपलब्ध करा दी गई है. वहीं माताओं को बढ़ते गर्मी को देखते हुए बच्चों को हिट वेव से बचाने की सलाह दी गई. इस मौके पर मंजू देवी, अनारस देवी, सरस्वती देवी, सरिता झा, आशा कुमारी, रंजू देवी, बीसीएम राहुल सत्यार्थी, अजय सिंह, अजय शर्मा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें