Samastipur Mohiuddinnagar News: कालाजार मरीजों की खोज के लिए घर-घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता

Samastipur Mohiuddinnagar News: Asha workers will knock door to door to search for Kala-azar patients.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:23 PM
an image

Samastipur Mohiuddinnagar News,Asha workers will knock door to door to search for Kala-azar patients : मोहिउद्दीननगर : क्षेत्र को कालाजारमुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास जारी है. इस कड़ी में कालाजार के संभावित मरीजों की खोज के लिए विशेष अभियान संचालित किया जायेगा. मरीजों की खोज के लिए कलाजार प्रभावित गांवों में आशा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देंगी. ताकि चिन्हित व कालाजार के संदिग्ध मरीजों को सूचीबद्ध कर सरकारी स्तर से इलाज संभव हो सके. इसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सोमवार को आशा फैसिलिटेटर व आशा कार्यकर्ताओं की फेज टू के लिए प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई. इस दौरान बीसीएम राहुल सत्यार्थी, यूनिसेफ के बीएमसी अजय कुमार सिंह व वीबीडीएस विजेंद्र कुमार ने प्रशिक्षुओं को बताया कि अभियान के दौरान 15 या 15 से अधिक दिनों से बुखार पीड़ित वैसे व्यक्ति जिनका बुखार एंटीबायोटिक दवा का सेवन के बावजूद ठीक नहीं हो रहा, भूख की कमी, वजन में गिरावट, शरीर पर चकते का निशान, पेट का बड़ा होना जैसे लक्षण वाले मरीज को चिन्हित करने की आवश्यकता है ताकि उनका जरूरी इलाज सरकारी अस्पताल के माध्यम से सुनिश्चित कराया जा सके.

Samastipur Mohiuddinnagar News: Asha workers will knock door to door to search for Kala-azar patients. कालाजार से प्रभावित मरीजों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है.

बताया गया कि प्रखंड में कालाजार से प्रभावित मरीजों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है. जहां प्रखंड में 2023 में कालाजार मरीजों की संख्या चार थी, अब इसकी संख्या घटकर दो रह गई है. कालाजार उन्मूलन अभियान को गति देने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया. इधर, दर्जनों पुरुषों एवं महिलाओं के बीच परिवार नियोजन दिवस पर कंडोम, गर्भ निरोधक जैसी युक्तियों का वितरण किया गया. इस मौके पर मंजू कुमारी, राखी देवी, रंजना देवी, सविता देवी,शोभा देवी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version