Loading election data...

दो पीओ समेत डीपीओ से पूछा स्पष्टीकरण

जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 10:23 PM

समस्तीपुर . समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में मनरेगा के तहत किये जाने वाले विभिन्न कार्यों की प्रखंडवार समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये गये. सबसे पहले मनरेगा में कार्य दिवसों को लेकर चर्चा की गई, जिसमें सदर और उजियारपुर प्रखंड का प्रदर्शन सबसे खराब पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया. इसी प्रकार सत्तत जीविकोपार्जन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा अंतर्गत कार्य पूर्णता, जीविका वीओ बिल्डिंग का निर्माण एवं आधार सीडिंग की स्थिति की भी प्रखंडवार समीक्षा की गई. जहां भी कार्य अपूर्ण या अपर्याप्त पाया गया, वहां जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान पाया गया कि कुछ प्रखंडों ने सभी कार्यों में खराब प्रदर्शन किया है, जिला पदाधिकारी ने वैसे प्रखंडों को चिन्हित कर संबंधित प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया , इसके अलावा जिलाधिकारी ने आवश्यकता पड़ने पर ऐसे कार्यक्रम पदाधिकारियों की सेवा समाप्त करने का भी निर्देश दिया. बैठक के दौरान पीआरएस के विरुद्ध विभिन्न शिकायतें प्राप्त हुईं, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से पीआरएस के विरुद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली. बैठक में पाया गया कि हाल के दिनों में पीआरएस के विरूद्ध कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. इसके अलावा जिला पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पीआरएस और कार्यक्रम पदाधिकारी का साप्ताहिक निरीक्षण करने एवं सभी प्रखंडों में स्वयं जाकर निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया. सभी संबंधित अधिकारियों को पोषण माह में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(डीआर डी ए) एवं सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version