अनुपस्थित कर्मियों की हाजिरी काट पूछा स्पष्टीकरण
18 अधिकारी व कर्मी अनुपस्थित थे. एसडीओ ने अनुपस्थितकर्मीयों की उपस्थिति पंजी में हाजिरी काटी. 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.
शाहपुर पटोरी . एसडीओ विकास कुमार पांडेय ने मंगलवार को प्रखंड, अंचल, आइसीडीएस, आरटीपीएस,पशु चिकित्सालय, बुनियाद केंद्र आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान 18 अधिकारी व कर्मी अनुपस्थित थे. एसडीओ ने अनुपस्थितकर्मीयों की उपस्थिति पंजी में हाजिरी काटी. 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. अनुपस्थित अधिकारी व कर्मियों में आइसीडीएस की दो महिला पर्यवेक्षिका, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की कार्यपालक सहायक, अंचल अमीन, अंचल कार्यालय के आइटी सहायक, कार्यपालक सहायक, भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी, पशु चिकित्सालय के डाटाएंट्री ऑपरेटर व एक कर्मी, मनरेगा के पीओ, मनरेगा कार्यालय के दो जेई, लेखापाल, कार्यपालक सहायक, दो पीटीए, दो बीएफटी अनुपस्थित पाये गये. निरीक्षण के दौरान मनरेगा कार्यालय में एक चतुर्थ वर्गीय कर्मी के अलावा सभी अधिकारी व कर्मी अनुपस्थित पाये गये. एसडीओ ने बताया कि अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है