इंटर में 27 विषयों के शिक्षकों का डाटा मांगा

जिले के प्लस टू उच्च विद्यालय के वर्ग 11 से 12 में कार्यरत 27 विषयों से जुड़े शिक्षकों से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:26 PM

समस्तीपुर : जिले के प्लस टू उच्च विद्यालय के वर्ग 11 से 12 में कार्यरत 27 विषयों से जुड़े शिक्षकों से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई है. जिसमें बीपीएससी से कार्यरत और स्थानीय निकाय से कार्यरत शिक्षकों की सूची देनी होगी. हिंदी, संस्कृत, उ र्दू, अंग्रेजी, फारसी, अरबी, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान,गणित, भौतिकी, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, वाणिज्य, व्यवसायिक अध्ययन, उद्यमशीलता, एनआरबी भोजपुरी, कंप्यूटर विज्ञान, संगीत, नृत्य, ललित कला विषय में कार्यरत शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है. इसमें सक्षमता परीक्षा पास करने वाले और सक्षमता परीक्षा में भाग नहीं लेने वाले और पास नहीं करने वाले शिक्षकों की सूची भी देनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version