हत्याकांड के आरोपित को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, पुलिस के कब्जे से आरोपित को कराया मुक्त

हत्याकांड के एक अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार करने पहुंची मथुरापुर थाना की पुलिस टीम पर स्थानीय कुछ लोगों ने हमला कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 11:02 PM
an image

समस्तीपुर : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर मोहल्ला वार्ड सात में रविवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर हत्याकांड के एक अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार करने पहुंची मथुरापुर थाना की पुलिस टीम पर स्थानीय कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस क्रम में पुलिस के कब्जे से आरोपित मुक्त होकर फरार हो गया. इधर, सूचना मिलते ही मथुरापुर और कल्याणपुर थाना से महिला जवान सहित काफी संख्या में पुलिस कर्मी व पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये. कल्याणपुर थानाध्यक्ष सह परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक विकास केशव और मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए सघन अभियान चला कर पुलिस के कब्जे से फरार आरोपित के संभावित ठिकानों पर दबिश बनाई गई. हालांकि, पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी फरार आरोपित का कोई सुराग नहीं मिला. इस क्रम में स्थानीय पुलिस ने हमलावरों की पहचान करते हुए तीन-चार संदिग्ध को लोगों को उठाया है. पुलिस अभिरक्षा में पकड़े गये आरोपित से पूछताछ की जा रही है. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है. सदर डीएसपी टू विजय महतो ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना पर मथुरापुर थाना की पुलिस टीम वारिसनगर थाना कांड संख्या 18/24 के वांछित कुख्यात अपराधी मो. हैदर के पुत्र मो. रुखसार की गिरफ्तारी के लिए भागीरथपुर मुहल्ला में छापेमारी के लिए पहुंची. इस दौरान उक्त आरोपित ने सहयोगियों ने छापेमारी दल के पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया. जिसके कारण वैधानिक कार्यों का निष्पादन नहीं हो सका. आवश्यक पूछताछ के लिए संदिग्ध को रोका गया है. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

सोनू हत्याकांड का अप्राथमिक अभियुक्त है

रुखसार

घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि वारिसनगर थाना कांड संख्या 18/24 हत्याकांड के अप्राथमिक अभियुक्त मो. रुखसार अपने घर के पास भागीरथपुर मुहल्ला वार्ड सात में ही धूम रहा है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर घेराबंदी बनाई और आरोपित रुखसार को कब्जे में ले लिया. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगाें ने सादे लिबास में पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. जबकि, घटनास्थल पर ही पुलिस का वाहन भी मौजूद था. पुलिस ने लोगों को अपनी पहचान भी बतायी. इसके बावजूद लोग पुलिस से उलझ गये. पुलिस और स्थानीय कुछ लोगों के बीच नोकझोंक और हाथापाई शुरु हो गई. इस क्रम में आरोपित रुखसार पुलिस के कब्जे से फरार हो गया. पुलिस के अनुसार फरार आरोपित भागीरथपुर मुहल्ला के माे. रुखसार वारिसनगर थाना कांड संख्या 18/24 (हत्याकांड) के अप्राथमिक अभियुक्त बताया गया है.

चौराहे पर गोली मारकर की थी हत्या

बीते 20 जनवरी को मथुरापुर घाट के समीप हथियारबंद बदमाशों ने समस्तीपुर कोर्ट में गवाही देने जा रहे भागीरथपुर गांव के सोनू कुमार की रास्ते में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने वारिसनगर थाना में आवेदन देकर कांड संख्या 18/24 दर्ज कराया. स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की गई. इसमें भागीरथपुर जूट मिल मुहल्ला के मो. हैदर के पुत्र रुखसार का नाम भी सामने आया. इस मामले में लंबे समय से पुलिस उक्त आरोपित की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version