Bihar News: समस्तीपुर में पुलिस पर हमला, पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, तीन गिरफ्तार

Bihar: समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया गया. शराब मामले में कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया. इस मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार हुए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 26, 2024 1:34 PM

Bihar News: बिहार में शराब माफियाओं ने पुलिस पर फिर से हमला बोला है. मामला समस्तीपुर जिले का है जहां मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव में उत्पाद विभाग की टीम बुधवार को शराब मामले में छापेमारी करने गयी थी. इस दौरान आरोपितों को पकड़ने के क्रम में पुलिस पर हमला कर दिया गया. कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया गया. वहीं हमले में महिला जवान समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

शराब मामले में कार्रवाई करने होटल पहुंची थी पुलिस

दरअसल, पुलिस एक होटल में कार्रवाई करने पहुंची थी और इस दौरान होटल संचालक से पुलिस की नोंकझोंक हुई. मामला गरमाता गया और ग्रामीणों की मदद होटल संचालक को मिल गयी. जिसके बाद पुलिस पर हमला कर दिया गया. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने की बात भी सामने आयी है. हमले की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने बंधक बनाए पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया. जख्मी पुलिसकर्मियों का इलाज कराया जा रहा है.

ALSO READ: Bihar News: मधेपुरा में यूपी निवासी BPSC शिक्षिका ने की आत्महत्या, फ्लैट में फंदे से लटका मिला शव

होटल में छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला

मिली जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी. जिसपर शराब मामले में कार्रवाई करने एक होटल पुलिस की टीम पहुंची थी. होटल में छापेमारी करने जब उत्पाद विभाग की टीम पहुंची तो होटल संचालक उनसे भिड़ गए. इस बीच मारपीट की नौबत आ गयी और गांव के कई लोग भी जुट गए. पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जख्मी पुलिसकर्मियों में दो महिला कर्मी भी हैं. कुल पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.

पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया, तीन गिरफ्तार

ग्रामीणों ने इस दौरान दो पुलिसकर्मियों को बंधक भी बना लिया था. जब इसकी सूचना थाना तक पहुंची तो मुफस्सिल पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची. बंधक बनाए पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया गया. वहीं जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस हमले के बाद पुलिस भी एक्शन में आयी और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version