श्राद्ध का बहिष्कार कर किया रुढिवादी परंपरा पर प्रहार
विरनामा तुला पंचायत में शनिवार को महेश पासवान ने अपने पिता स्व. राम प्रताप पासवान के मृत्युपरांत श्राद्ध कार्यक्रम जैसी परंपराओं का बहिष्कार किया.
उजियारपुर : विरनामा तुला पंचायत में शनिवार को महेश पासवान ने अपने पिता स्व. राम प्रताप पासवान के मृत्युपरांत श्राद्ध कार्यक्रम जैसी परंपराओं का बहिष्कार किया. संबोधित करते हुए जादूगर स्व. सियाराम महतो ने श्रद्धांजलि सभा में जादू के दर्जनों खेल दिखाने के साथ ही कहा कि जानकारी से दूर रहने वाले चीजों को जादू कहते हैं. उन्होंने अंधविश्वास पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि रुढ़िवादी परंपराओं और विचारधाराओं को परित्याग करना होगा. तभी समाज का विकास और उत्थान संभव है. महावीर पोद्दार ने कहा कि अंधविश्वास और रुढ़िवादी परंपरा मानसिक व बौद्धिक शोषण का हथियार है. इसे शिक्षा और ज्ञान के विकास और विस्तार से उखाड़ कर फेंका जा सकता है. मौके पर महेश पासवान, विमल राय, तननजय प्रकाश, शिवनन्दन राय, बैद्यनाथ पंडित, सुजाता कुमारी, रमेश सदा, अवधेश दास, ज्योति कुमारी आदि थे. अध्यक्षता चन्द्रशेखर प्रसाद राय ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है