आपसी विवाद में पेट्रोल बम से किया हमला, महिला समेत आघा दर्जन लोग झुलसे
उजियापुर थाना क्षेत्र के परोरिया गांव में रविवार शाम आपसी विवाद में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. इस दोनों गुट में जमकर मारपीट हुई.
समस्तीपुर: उजियापुर थाना क्षेत्र के परोरिया गांव में रविवार शाम आपसी विवाद में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. इस दोनों गुट में जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष के कतिपय लोगों ने दूसरे पक्ष के घर जाकर पेट्रोल बम से हमला कर दिया. इसमें महिला समेत आघा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बीच बचाव कर मामले को शांत कराया गया. जख्मियो को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. जख्मियों में एक पक्ष के युगल महतो के पुत्र रामचंद्र महतो, उसकी पत्नी सुनीता देवी, रामसेवक महतो के पुत्र उमेश कुमार, उसकी पत्नी संगीता देवी, पुत्री अंशु कुमारी, आकांक्षा कुमारी और दूसरे पक्ष के अशोक पंडित की पत्नी तेतरी देवी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में जख्मी उमेश कुमार ने बताया कि रविवार शाम घर के दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान दूसरे पक्ष के बीस पच्चीस की संख्या में लोगों ने दरवाजे पर आकर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया और पेट्रोल बम में आग लगाकर शरीर पर फेंक दिया. इसमें परिवार के कई लोग जख्मी हो गए. मामला पूर्व के विवाद का बताया जा रहा है. इघर, सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद दो पक्षों में तनाव की स्थिति है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है