सब्जी तोड़ने गई महिला पर धारदार हथियार से हमला कर जेवरात छीना
थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखन्नी गांव में सब्जी तोड़ने के दौरान बदमाशों ने तेज धारदार हथियार से एक महिला को जख्मी कर उनके जेवरात छीन कर फरार हो गया.
दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखन्नी गांव में सब्जी तोड़ने के दौरान बदमाशों ने तेज धारदार हथियार से एक महिला को जख्मी कर उनके जेवरात छीन कर फरार हो गया. महिला की पहचान सलखन्नी वार्ड एक निवासी राम नंदन महतो की पत्नी बचिया देवी (60) के रूप में हुई है. महिला के पति ने थाना में आवेदन देते हुए बताया की वह सुबह अपने खेत पर सब्जी तोड़ने गई थी. जहां पहले से घात लगाए कुछ बदमाश ने तेज धारदार हथियार दिखाते हुए जेवरात देने की बात कही. विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार से वार करने लगा और सोने का कान वाला,नाक वाला एवं गले में पहने सोने की चेन छीन ली. इस दौरान महिला के चेहरे पर कई वार किया. जिसमें महिला की आंख में लग गयी. वहीं हल्ला गुल्ला करने पर जबतक आसपास के ग्रामीण आते सभी बदमाश फरार हो गये. ग्रामीणों की मदद से स्वजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि सूचना पर पुलिस छानबीन के लिए घटना स्थल पर गई थी. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
घर पर ठनका गिरने से लगी आग
शाहपुर पटोरी. प्रखंड क्षेत्र के भौआ गांव में घर पर ठनका गिरने से घर में आग लग गई. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात हुई तेज वर्षा के बीच उक्त गांव निवासी उपेंद्र साह के घर पर आकाशीय बिजली गिर गई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली गिरने के वक्त बिजली कटी हुई थी,लेकिन इससे शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है