एसबीआई की एटीएम को तोड़ने का किया प्रयास
प्रखंड की हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंगपुर पूर्वी पंचायत के मधुबन चौक स्थित एसबीआई मोरवा शाखा की एटीएम को गुरुवार की रात उपद्रवियों ने तोड़ने का प्रयास किया
मोरवा: प्रखंड की हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंगपुर पूर्वी पंचायत के मधुबन चौक स्थित एसबीआई मोरवा शाखा की एटीएम को गुरुवार की रात उपद्रवियों ने तोड़ने का प्रयास किया. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना हलई पुलिस एवं एसबीआई मोरवा शाखा को दी गई. मौके पर पहुंचकर एटीएम के टेक्नीशियन एवं हलई पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की गई. एटीएम नहीं टूटने के कारण उसमें रखी लाखों की राशि बाल-बाल बच गई. शुक्रवार की सुबह एटीएम के ऊपरी भाग को क्षतिग्रस्त देखकर ग्रामीणों में सनसनी दौड़ गई. सरपंच नवीन कुमार राय सहित घटना से दुखी एवं आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस एवं बैंक अधिकारी को दी गई. बैंक एवं पुलिस की जांच में एटीएम का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त पाया गया. जबकि जांचोपरांत एटीएम में रखी लाखों की राशि सुरक्षित पायी गयी. एटीएम बिना गार्ड के 24 घंटे खुली रहती है. एटीएम पर जब तक स्थायी रूप से सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं की जाती है, तब तक सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं ली जा सकती है. हलई थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के अनुसार आवेदन मिलने पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया गया है. साथ ही अगल- बगल के सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद उपद्रवियों की पहचान की संभावना व्यक्त की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है