अतुल सुभाष प्रकरण: व्योम के कस्टडी का सांसद शांभवी ने दिया आश्वासन
दिवंगत एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी एवं माता अंजू मोदी सहित परिजनों से समस्तीपुर सांसद शांभवी ने व्योम की कस्टडी का आश्वासन दिया.
पूसा. दिवंगत एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी एवं माता अंजू मोदी सहित परिजनों से समस्तीपुर सांसद शांभवी ने व्योम की कस्टडी का आश्वासन दिया. इसके लिए जिससे जहां भी जिस तरह का कदम उठाना होगा, एक सांसद के हैसियत से तैयार हूं. आरोपी के चंगुल से व्योम को दादा- दादी के पास लाने में सरकारी तंत्र की मदद आवश्यक है. समस्तीपुर की सांसद शांभवी सोमवार को एआई इंजीनियर मृतक अतुल सुभाष के परिजनों से मिलने उनके घर वैनी पूसा रोड पहुंची. इस दौरान सांसद ने मृतक अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी, भाई विकास मोदी एवं मां अंजू मोदी से मिलकर ढांढ़स बंधाया. अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने सांसद शांभवी से अपने पोते को वापस दिलाने की गुहार लगाई. पवन मोदी ने कहा कि मेरा बेटा शहीद हुआ है. सांसद महोदया, आप पार्लियामेंट में इस मुद्दे को उठाकर एक नया कानून बनवाएं ताकि देश में कोई दूसरा अतुल सुभाष शहीद ना हो. सांसद ने इस घटना में अब तक बेंगलुरु पुलिस के द्वारा की गई सभी तरह की कार्रवाई के बारे में भी परिजनों से जानकारी हासिल की. पवन मोदी ने कहा कि उन्होंने अपने पोते की सुरक्षा व उसे वापस लाने के लिए स्थानीय वैनी थाने में भी एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में वैनी पुलिस ने अभी तक क्या कार्रवाई की है, इसके बारे में उन्हें कुछ नही बताया जा रहा हैं. इस विषय पर सांसद ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे इस मामले में उनसे जो बन सकेगा, वह करेंगी. इधर, पत्रकारों से बात करते हुए सांसद शांभवी ने कहा कि परिजन बच्चे की मांग कर रहे हैं वह जायज हैं. बच्चे के दादा पवन मोदी को बच्चे की कस्टडी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अतुल सुभाष के साथ हुई यह घटना काफी दुखद है. संसद का सत्र चलने के कारण वे पीड़ित परिवार से अब तक नहीं मिल पायी थी. सांसद ने पीड़ित परिवार से घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद कहा कि इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा अतुल के चार वर्षीय पुत्र व्योम की मांग की जा रही है. परिजनों की यह मांग जायज है क्योंकि उसकी मां निकिता इस समय जेल में है तथा इस समय बच्चे के सबसे नजदीकी संबंधी उसके दादा-दादी ही हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट को चाहिए कि वे फिलहाल बच्चे की कस्टडी दादा दादी को सौंप दे. उन्होंने कहा की अगर जरूरत पड़ी, तो वे इस मामले को लोकसभा में भी उठाएंगी ताकि पुरुष प्रताड़ना के मामले में कमी आए. उन्होंने कहा कि महिला प्रताड़ना को लेकर कानून बनाया गया है लेकिन इस कानून का दुरुपयोग कदापि नहीं होना चाहिए. मौके पर जिला उपाध्यक्ष (अनु.मोर्चा) भाजपा अशोक पासवान लोजपा (रा)प्रखंड अध्यक्ष पूसा संजीव कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पूसा रंजीत शर्मा ,ओमप्रकाश कुशवाहा राजकिशोर हजारी विमल कुमार गोलू अतुल राज देव शंकर ठाकुर रविकांत कुमार प्रखंड महासचिव रमेश हजारी सूर्य कुमार पासवान रंजन शर्मा गुलाब झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है