Sita Search Context: सीता खोज प्रसंग सुनकर विह्वल हुए श्रोता

Audience upset over Sita search incident

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 11:26 PM

Sita Search Context: ताजपुर : प्रखंड की गौसपुर सरसौना पंचायत के मुन्नीचक में नव युवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा नवरात्रि पर रामकथा का आयोजन किया गया है. वृंदावन बुंदेलखंड के प्रसिद्ध कथावाचक राधे कृपा साक्षी द्वारा मधुर संगीतमय रामकथा की प्रस्तुति की गयी. पहले दिन कथा में शिव-पार्वती के संवाद में राम और लक्ष्मण वन में सीता को ढूंढ रहे हैं और पशु-पक्षी, पेड़- पौधाें से व्याकुलता में पता पूछ रहे हैं इस अंश को वर्णित किया. शिव अंतर्ध्यान होकर प्रभु श्रीराम की व्याकुलता पर मुस्कुरा रहे हैं. माता पार्वती समझ नहीं पा रही है कि प्रभु क्यों मुस्कुरा रहे हैं. इस अंश को सुनकर श्रोता भाव विह्वल हो उठे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद साहू, चंदेश्वर प्रसाद साहू, अनिल कुमार साहू, संजीत राय, सुरेश साह, डॉ ज्ञान शंकर कौशल, ओम प्रकाश साह, राजेश कुमार, संजय साह, डॉ. सत्येंद्रनाथ झा, शीतल राय, दिनेश साह, मोटन, विकास कुमार अकेला, राजा कुमार, विवेक कुमार, सूरज कुमार सक्रिय दिखे. मौके पर पूर्व उपप्रमुख नवीन सिंह, मोतीलाल साह, राजेंद्र राय, उदयचल गिरी, सुरेश गिरी, अशोक राम, दीपक राम, प्रद्युमन कुमार, रोहित कुमार, रौशन कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version