Samastipur News : कौशल विकास पाठ्यक्रम से हुए अवगत
ड़ान परियोजना के तहत नीफा कंप्यूटर सेंटर का दौरा कराया गया. नीफा सेंटर के समन्वयक राहुल कुमार ने किशोरों को सेंटर में चल रहे कौशल विकास पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.
समस्तीपुर. कल्याणपुर व समस्तीपुर सदर प्रखंड के किशोर किशोरियों को कौशल विकास पाठ्यक्रम की जानकारी दी गयी. उन्हें उड़ान परियोजना के तहत नीफा कंप्यूटर सेंटर का दौरा कराया गया. नीफा सेंटर के समन्वयक राहुल कुमार ने किशोरों को सेंटर में चल रहे कौशल विकास पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये पाठ्यक्रम किस प्रकार से किशोरों को आत्मनिर्भर बनने में मदद कर सकते हैं और उनके भविष्य के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. मौके पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक मोहम्मद एकराम ने जिले में उड़ान परियोजना के तहत की जा रही पहलों और युवाओं और किशोरों के लिए कौशल विकास के महत्व पर चर्चा की. ब्लॉक समन्वयक सुषमा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है