विश्व मलेरिया दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में पिरामल फाउंडेशन के द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:32 PM

समस्तीपुर : सदर अस्पताल में पिरामल फाउंडेशन के द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को मलेरिया के खतरे के प्रति सचेत करना था. उन्हें इससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गयी. अभियान के दौरान स्थानीय विशेषज्ञों ने बताया कि मलेरिया एक वेक्टर-बोर्न डिजीज है, जो मादा एनोफिलिस मच्छर के काटने से होती है. यह मच्छर गंदगी और जल जमाव वाले स्थानों में पनपते हैं. मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग किया जाना चाहिये और आसपास के क्षेत्रों में जल जमाव को रोकना चाहिये. विशेषज्ञों के अनुसार पूरी दुनिया में लगभग 249 मिलियन लोग मलेरिया से प्रभावित हैं, जिनमें से 78 प्रतिशत मामलों में यह बीमारी 5 साल से कम उम्र के बच्चों में देखी गयी है. मलेरिया का समय पर सही इलाज नहीं होने के कारण जान भी जा सकती है. इस अभियान के माध्यम से समस्तीपुर जिला अस्पताल ने लोगों को मलेरिया के प्रति सचेत करने का प्रयास किया और उन्हें इससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया. इसके अलावा लोगों से आग्रह किया गया कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों को साफ और गंदगी मुक्त रखें ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version