कृषि ज्ञान वाहन के जरिये किसानों को किया गया जागरूक

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा को चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत प्राप्त कृषि ज्ञान वाहन के जरिये किसानों को कृषि से जुड़ी आधुनिक तकनीकों की जानकारी मालीनगर एवं हजपुरबा में किसान चौपाल के दौरान दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 12:28 AM

पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा को चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत प्राप्त कृषि ज्ञान वाहन के जरिये किसानों को कृषि से जुड़ी आधुनिक तकनीकों की जानकारी मालीनगर एवं हजपुरबा में किसान चौपाल के दौरान दी गयी. डॉ विनिता सतपति ने कहा कि कृषि ज्ञान वाहन भ्रमण के दौरान किसानों को मिट्टी जांच के आधार पर उर्वरक का प्रयोग कर फसल के उत्पादन क्षमता बढ़ाने व खरीफ फसल में बीज की फफूंदनाशी एवं कीटनाशक से बीज उपचार, जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण एवं समेकित किट व पोषक तत्व प्रबंधन से जुड़ी जानकारी दी गयी. खरीफ फसल में लगने वाले कीट-व्याधि से बचाव एवं अनुशंसित बीजों की उपलब्धता की जानकारी किसानों ने ली. कहा कि वैज्ञानिक तकनीक को अपनाकर खरीफ फसल की खेती, मोटे अनाज मडुआ, बाजरा की खेती करने के लिए जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version