पर्यावरण संतुलन को जागरूक होना जरूरी : कुलपति

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर मेगा वृक्षारोपण किया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने छात्र-छात्राओं से कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए संकल्पित व जागरूक होने की जरूरत है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 11:37 PM

पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर मेगा वृक्षारोपण किया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने छात्र-छात्राओं से कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए संकल्पित व जागरूक होने की जरूरत है. पौधारोपण कर प्रकृति को संतुलित किया जा सकता है. प्लास्टिक उपयोग से भूमि दूषित होता है. उन्होंने कहा कि अपना वृक्ष, अपना विवि को अपनाकर प्रथम वर्ष में नामांकित छात्र-छात्राएं पौधारोपण कर पेड़ की देखभाल करें. यह यादगार बना रहेगा. इस दौरान विद्यार्थियों ने अमलतास, नीम, कचनार के पौधे का रोपण किया. कुलसचिव डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि पर्यावरण के संतुलन में वृक्ष की भूमिका अहम होती है. डीएफओ रविंद्र कुमार ने कहा कि पौधा रोपण कर विषमताओं को दूर किया जा सकता है. स्नातकोत्तर कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ मयंक राय ने अतिथियों का स्वागत किया. संचालन डॉ मुकेश कुमार ने किया. मौके पर निदेशक अनुसंधान डॉ एके सिंह, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ एमएस कुंडू, अधिष्ठाता डॉ अंवरीश कुमार, डॉ अमरेश चंद्रा, डॉ शंकर झा, डॉ आरके झा, सूचना पदाधिकारी डॉ कुमार राज्यवर्धन, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ ऋतंभरा थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version