24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मस्तिष्क ज्वर से बचाव को लेकर चलायें जागरूकता अभियान: बीएमसी

शिवना स्थित एचएससी के सभागार में बुधवार को डब्लूएचओ व यूनिसेफ की ओर से पोषक क्षेत्र के अभिभावकों को मष्तिष्क ज्वर से बचाव को लेकर जानकारी दी गई.

मोहिउद्दीननगर : शिवना स्थित एचएससी के सभागार में बुधवार को डब्लूएचओ व यूनिसेफ की ओर से पोषक क्षेत्र के अभिभावकों को मष्तिष्क ज्वर से बचाव को लेकर जानकारी दी गई. इस दौरान यूनिसेफ के बीएमसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि मस्तिष्क ज्वर बच्चों के लिए गंभीर तो है, लेकिन एहतियात बरतने से इस बीमारी से बचा जा सकता है. उन्होंने जापानी इंसेफलाइटिस के संदिग्ध मरीजों की पहचान होते ही बेहतर इलाज के लिए सीएचसी में भेजने की सलाह दी. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को क्षेत्र में इस संदर्भ में माताओं के साथ बैठक कर जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया. डब्लूएचओ के दिलीप ठाकुर व शाहनवाज ने नियमित टीकाकरण के दौरान छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण के प्रति लोगों को प्रेरित करने की बात कही गयी.इधर, बीसीएम राहुल सत्यार्थी ने चापर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 171 का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने एनसीडी का डोर टू डोर सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया. ताकि इन्हें सूचीबद्ध कर सरकारी स्तर से लाभान्वित करने में मदद मिल सके. इस मौके पर महालक्ष्मी कुमारी, चांदनी कुमारी, राजलक्ष्मी कुमारी, रंजना कुमारी, तीरथ कुमारी, सोनू कुमारी, सुनीता कुमारी, सुनैना कुमारी, इंदु कुमारी,बबीता देवी, रेखा देवी, कौशल्या देवी, गायत्री देवी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें