विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल व पिरामल स्वास्थ्य के संयुक्त प्रयास से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:43 PM
an image

समस्तीपुर : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल व पिरामल स्वास्थ्य के संयुक्त प्रयास से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस वर्ष का थीम लेट्स फाइट एड्स : इक्वलिटी फॉर ऑल (समानता के लिए संघर्ष ) रखा गया है. जिसका उद्देश्य समाज में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना, भेदभाव को समाप्त करना है. इस अवसर पर एएनएम स्कूल की छात्राओं ने सदर अस्पताल से रैली निकाली. कलेक्ट्रेट ऑफिस से होते हुए बस स्टैंड तक पहुंची. रैली के दौरान छात्राओं ने एड्स से बचाव और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले नारे लगाये. रैली को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि एड्स से बचाव के लिए शिक्षा और जागरूकता ही सबसे प्रभावी उपाय है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी व्यक्ति जानकारी के अभाव में इस बीमारी का शिकार न हो. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. विशाल, डॉ. संतोष, पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि श्रीयश गुप्ता और आकाश उपस्थित थे. रैली के माध्यम से उन्होंने जनसाधारण को एड्स के कारणों, बचाव के तरीकों और निःशुल्क परामर्श सेवाओं के बारे में जानकारी दी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना और यह संदेश देना था कि प्रत्येक व्यक्ति को समान रूप से स्वास्थ्य सेवाओं और जानकारी का अधिकार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version