एचआइवी से बचाव के लिए निकाली जागरुकता रैली

पीएचसी अंतर्गंत आइसीटीसी के काउंसलर पंकज कुमार वर्मा के नेतृत्व में एचआइवी एड्स से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 11:05 PM

मेजरगंज. स्थानीय पीएचसी अंतर्गंत आइसीटीसी के काउंसलर पंकज कुमार वर्मा के नेतृत्व में एचआइवी एड्स से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. काउंसलर ने बताया कि जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य एचआइवी एड्स के बारे में लोगों को जागरूक करना तथा लोगों को एचआइवी से बचने के तरीके के बारे में समझाना है. वहीं, लोगों के बीच आइसी पदार्थ एबीएन कंडोम का भी वितरण किया गया. यह कार्यक्रम 12 अगस्त से प्रारंभ हुआ है, जो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में 12 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. इस दौरान जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, प्रचार और परिचर्चा का आयोजन किया जाना है. कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी शशि कुमार, बीसीएम मनजीत कुमार, लैब टेक्नीशियन एमडी जावेद अनवर, स्वास्थ्य प्रबंधक अविनाश कुमार, लेखपाल मदन मोहन व निशा कुमारी शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version