गिरते लिंगानुपात की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यशाला
प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम पर आधारित कन्या भ्रूण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने को लेकर जागरूकता कार्यशाला हुई
समस्तीपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समीर कुमार व सचिव चंदालाल के मार्गदर्शन में होली मिशन हाई स्कूल मोहनपुर में पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम पर आधारित कन्या भ्रूण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने को लेकर जागरूकता कार्यशाला हुई. अध्यक्षता केशव किशोर प्रसाद ने की. संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया. संबोधित करते हुए उन्होंने नेशनल हेल्प लाइन 15100 के बारे में विस्तृत रूप से बताया. अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने कहा कि महिलाओं को जागरूक होने की जरूरत है. डालसा के पैनल अधिवक्ता नन्ददेव मेहरा ने कानूनी सहायता के बारे में पीसी और पीएनडीटी एक्ट के बारे में बताया. आशा सेवा संस्थान के संरक्षक केशव किशोर प्रसाद ने लोगों को इसके प्रति जागरूक किया. मौके पर पारा विधिक स्वयं सेवक अनीश कुमार वर्मा मौजूद थे. कार्यक्रम की समाप्ति शपथ समारोह के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है