ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री को सामान सुपुर्द

ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री को सामान सुपुर्द किया गया. रेलवे सुरक्षा बल को रेल मदद की सूचना डीएससीआर एसपीजी द्वारा रेफरेंस नंबर 2024052402784, पीएनआर नंबर 6635564458, गाड़ी संख्या 18419, कोच संख्या एम 1 के बर्थ 73 के पास यात्री का ब्लू रंग का दो बैग छूटने की जानकारी मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 10:09 PM

समस्तीपुर : ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री को सामान सुपुर्द किया गया. रेलवे सुरक्षा बल को रेल मदद की सूचना डीएससीआर एसपीजी द्वारा रेफरेंस नंबर 2024052402784, पीएनआर नंबर 6635564458, गाड़ी संख्या 18419, कोच संख्या एम 1 के बर्थ 73 के पास यात्री का ब्लू रंग का दो बैग छूटने की जानकारी मिली. सूचना के बाद में प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात आरक्षी कन्हैया कुमार के साथ गाड़ी प्लेटफार्म 5 समय 9:23 बजे आगमन उपरांत खोजबीन कर दोनों बैग को उतार कर पोस्ट पर सुरक्षित लाया गया. बाद में शिकायत में दिये गये मोबाइल नंबर पर संपर्क पर सामान बरामदगी की सूचना यात्री को दी गई. कुछ समय बाद यात्री अशोक झा की पत्नी विभा जो रोड नंबर 10 आदित्यपुर सरायकेला खरसावां झारखंड की यात्रा टिकट के साथ पोस्ट पर उपस्थित हुई. बरामद बैग को अपना बताया. पहचान सत्यापन के पश्चात संतुष्ट होकर यात्री को उनके बैग को सुपुर्द किया गया. यात्री विभा झा अपना बैग सही सलामत पाकर बहुत खुश थी. रेलवे सुरक्षा बल का आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version