22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकमेहसी में बागमती वाटर बेंज बांध मछली व्यवसायी को मारी गोली

चकमेहसी थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के वाटर बेज बांध से चकमेहसी हाट जाने वाली ग्रामीण सड़क पर पैदल जा रहे मछली व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी.

कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के वाटर बेज बांध से चकमेहसी हाट जाने वाली ग्रामीण सड़क पर पैदल जा रहे मछली व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी. जख्मी हालत में उसका इलाज जारी है. घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान घटना स्थल के निकट से खोखा बरामद किया है. जख्मी मछली व्यवसायी की पहचान नामापुर खैड़ी गांव निवासी गरभू सहनी के 24 वर्षीय पुत्र विलास सहनी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 10.15 बजे विलास सहनी चकमेहसी हाट पर मछली बेचने के बाद अपने तीन अन्य साथियों के साथ वापस घर लौट रहा था. इसी क्रम में बागमती नदी के वाटर वेज बांध स्थित ग्रामीण सड़क पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पीछे से पहुंचे. पास पहुंचने के बाद बाइक का हैड लाइट बंद कर दिया. बाइक की लाइट ऑफ देखकर अनहोनी की आशंका को भांपते मछली व्यवसायी शोर मचाने लगा. साथ ही, उनसे पहचान पूछने लगा. इस पर अपराधियों से व्यवसायी की तू- तू मैं- मैं शुरू हो गयी. इसी बीच अपराधियों की बाइक पैदल जा रहे मछली व्यवसायी के साथ लालू सहनी के शरीर में सट गयी. जिससे दोनों ओर से गालीगलौज व कहासुनी होने लगी. इसी दौरान एक अपराधी ने कमर से पिस्तौल निकाल कर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग कर दी. इसमें से एक गोली मछली व्यवसायी के बायें हाथ की कलाई पर जा लगी. घायल अवस्था में व्यवसायी के परिजन आनन-फानन में घटना स्थल से उठाकर उसे स्थानीय थाने पहुंच गये. जहां से थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति ने इलाज के लिए सीएचसी कल्याणपुर लाया. घायल की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक के हाथ से गोली नहीं निकाली गयी है. जख्मी दरभंगा के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन के दौरान घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल के फर्दबयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें