14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभूतिपुर के पतैलिया में वृद्ध महिला की झुलस कर मौत

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के पतैलिया में रविवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गयी. इसमें 80 वर्षीय वृद्धा बहोरनी देवी की गंभीर रुप से झुल गयी.

विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के पतैलिया में रविवार की देर शाम खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गयी. इसमें 80 वर्षीय वृद्धा बहोरनी देवी की गंभीर रुप से झुल गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल समस्तीपुर में उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिली है कि मृत बहोरनी देवी को एक पुत्र और एक पुत्री है. पुत्र और पुत्री सभी इनसे अलग-अलग रहते हैं. मृत महिला अकेले घर में रहती थी. काफी उम्र होने की वजह चल-फिर नहीं पा रही थी. इसके बावजूद वह किसी तरह अपना गुजर-बसर कर रही थी. उसकी पुत्री देखभाल करती थी. इसी क्रम में वह रविवार को खाना बनाने के लिए गयी. अचानक घर में जल रही ढिबरी गिर गयी. जिससे महिला के शरीर में आग लग गयी. अत्यधिक वृद्ध होने के कारण वह हल्ला भी नहीं कर पायी. स्थानीय लोग जब तक वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया तब तक महिला पूर्ण रुप से जल चुकी थी. स्थानीय लोगों ने उसे पीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर बेहतर इलाज के लिए भेज दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना जैसे ही गांव में पहुंची स्थानीय मुखिया, सरपंच सहित अन्य बुद्धिजीवियों के द्वारा सदर अस्पताल समस्तीपुर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस कार्रवाई शुरु कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. मृत महिला का पुत्र बाहर रहकर जीविकोपार्जन के लिए मजदूरी करता है. अपने परिवार के साथ वहीं रहता है. एक पुत्री है जिसकी शादी हो जाने के कारण वह परिवार वालों ने से अलग रह कर अपने माता के साथ ही रहती है. गांव में ही मेहनत-मजदूरी कर जीवन-यापन करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें